Happy Bhai Dooj Status For Brothers & Sisters
Happy Bhai Dooj Status For Brothers & Sisters
घर भी महक उठता है जब मुस्कुराती है बहिन ,होती है अजीब सी कैफियत चली जाती है बहिन,
भाई की शिकायत किया किसी से करू ,
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है,
मैं भी उसे भाई कहती हु ,
वो भी मुझे बहिन कहता है..!!
**********************************************************
आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार ,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन रक्षाबंधन का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!
**********************************************************
बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम ,
भाई करदी है ज़िंदगी अब मेने तेरे नाम ,
ततुझी से है सुबह की शुरुआत ,
और टेर्रे ही नाम से होती है कहातम मेरी शाम..!!
**********************************************************
अभी नहीं आये तो चली जाउंगी मैं ,
दिर शायद न कभी लौट के आ पाऊँगी मैं,
माना के तू दूर है बॉर्डर पर कही ,
मगर तेरे बिन न तेरा घर छोड़ पाउंगी मैं..!!
**********************************************************
किया खूब उसकी चल ढाल है ,
वो देखने में भी बेमिसाल है,
अपने भाई की किया तरफ करू मैं ,
वो लड़का तो सबसे कमाल है..!!
**********************************************************
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ,
भैया मेरे छोटी को न भूलना ,
देखो ये ना निभाना , निभाना..!!
**********************************************************
ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का ,
पावन जैसे नीर नदी का,
भाई के उजले माथे पर ,
बहिन लगाए मंगल टीका,
झूमे यव सावन सुहाना सुहाना..!!
**********************************************************
बाँध के हमे रेशम की डोरी ,
तुम से वो उम्मीद है जोड़ी,
नाज़ुक है जो कांच के जैसी ,
पर जीवन भर जाए न तोड़ी,
जाने ये सारा ज़माना , ज़माना भैया मेरे..!!
**********************************************************
शायद वो सावन भी आये ,
जो बहिन का रंग न लाये।
बहिन पराये देश बसी हो ,
अगर वो तुम तक पहुंच न पाए,
याद का दीपक जलना , जलना..!!
**********************************************************
भाई-बहन का रिश्ता बडा ही प्यारा होता है,
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है,
मेरी तो रब से यही दुआ है सभी भाई-बहन में प्यार बना रहें,
और कोई भी उन्हें अलग करने की कोशिष ना करें….!!
‘Happy Bhaidooj’
Happy Bhai Dooj Status For Brothers & Sisters
Reviewed by Rita smith
on
8:32 am
Rating:

No comments